उपराज्यपाल बनने के बाद पहली बार गाजीपुर पहुंचे मनोज सिन्हा हुए भावुक, बोले, आपसे क्षणिक है मेरी यह दूरी



जनसंदेश न्यूज़

गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल बनने के बाद पहली बार अपने गृहजनपद पहुंचे मनोज सिन्हा जनपदवासियों का ह्दय से आभार ज्ञापित किया। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा में गाजीपुर वासियों के आवभगत का वादा किया। गृह जनपद में उप राज्यपाल सिन्हा का जोरदार स्वागत हुआ। 

बुधवार दोपहर गाजीपुर के अंधऊ एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह अपने पैतृक गांव मोहनपुरा के लिए रवाना हुए। जिसके बाद वें लंका मैदान में जनता को संबोधित भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गाजीपुर के लाखों लोगों का जो सहयोग मुझे प्राप्त हुआ है। आज जहां तक मैं पहुंचा हूं उसमें गाजीपुर वासियों का अटूट सहयोग रहा है। जिसमें अनेक, बुजुर्गों, बच्चों, बहनें-माताओं के आर्शीवचन, सहयोग और युवाओं की सहभागिता ने मुझे सही रास्ते पर चलने का हौसला दिया। 

उन्होंने जम्मू कश्मीर में चल रहे पंचायत चुनावों के बारे में बताते हुए कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो रहा है साथ ही यह भी बताया कि जम्मू के युवाओं में प्रतिभाओं की भरमार है, जिन्हें सही मंच प्रदान करने की जिम्मेदारी मुझे प्रधानमंत्री द्वारा दी गई है। कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। 

मंच से भावुक हुए उप राज्यपाल

मंच से संबोधन के दौरान एक ऐसा मौका भी आया, जब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भावुक हो गये। अपने सांसद रहने के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों के साथ मैं दिन भर रहता और कदम दर कदम वें हमेशा मेरा सहयोग करते रहते उनसे आज एक दूरी सी बन गई है, जो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा। उन्होंने कहा कि आज कई दिनों बाद आप लोगों से मिलने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं आपसे क्या बोलूं। हालांकि उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि अपने लोगों से यह दूरी क्षणिक है। उन्होंने गाजीपुर के लोगों को भरोसा दिलाया कि जैसे मैं आप सबके लिए पहले थे, जीवनभर वैसे ही रहूंगा। इस दौरान भारी जनसमुदाय ने नारा लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। 

इसके पहले हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, सदर विधायक संगीता बलवंत, जमनिया विधायक सुनीता सिंह के अलावा काफी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान जिले में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार