सारनाथ में दो दिनों से डोल रही थी धरती, कंपन थमने के बावजूद लोग भयभीत

इलाकाई मजिस्ट्रे ने किया मुआयना, किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सका प्रशासन


जनसंदेश न्यूज

वाराणसी। सारनाथ तिब्बती बौद्ध मंदिर के पास सोमवार को उस समय दहशत फैल गई जब अचानक तेजी से धरती डोलने लगी। मंदिर के समीप थाना मोड़ के ठीक सामने करीब पचास मीटर की परिधि में कंपन के चलते लोग सहम गए। इलाकाई लोगों के मुताबिक धरती कई दिनों से कांप रही थी। मंगलवार को पूर्वाह्न 11.55 बजे धरती का कंपन थम गया। इसके बावजूद लोग डरे हुए हैं। अपर नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह ने आज मौके पर पहुंचकर मुआयना किया, लेकिन वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकीं। उन्होंने जल निगम और कलकल विभाग के अफसरों को आवश्यक निर्देश दिया।

सारनाथ में थाना मोड़ के ठीक सामने के करीब पचास मीटर के दायरे में कई दिनों से धरती में कंपन हो रहा था। शादी-विवाह में डीजे बजने की वजह से लोग ध्यान नहीं दे रहे थे। सोमवार को अचानक तेजी से धरती हिलने लगी तो बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। दुकानों के शटर, गाड़ियां, बेंच और कुर्सियां ही नहीं,  बोतल में रखे पानी में तेजी से कंपन होने लगा। दुकानों के शटर से भी तेज आवाजें भी आने लगीं, तो लोग घबराकर दूर भाग खड़े हुए। दुकानदारों ने बताया कि बिजली काट कर भी देखा गया मगर कंपन बंद नहीं हुई। लोगों का कहना है कि यहीं से एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मोटी पाइप गुजरती है, जिसमें लीकेज की संभावना हो सकती है।

करीब अड़तालीस घंटे बीतने के बाद मंगलवार को पूर्वाह्न 11.55 बजे धरती का कंपन रुक गया। इलाकाई अपर नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह आज मौके पर पहुंचीं। उन्होंने जलकल और जल निगम के अधिकारियों को बुलवाया। घटना स्थल पर तहकीकात करने के बाद अफसरों को निर्देश दिया कि वो पानी का पंप प्रेशर के साथ चलाएं और कंपन की जांच करें। धरती डोलने की घटना सामने आती है तो उसका ब्योरा विस्तार से प्रशासन को दें।  


 बीएचयू के भूकंप वैज्ञानिक डा. संदीप गुप्ता का मानना है कि धरती के नीचे गैस बनने की स्थिति में कंपन हो सकता है। कुछ समय पहले बेंगलुरु के एक गांव में भी धरती के छोटे से क्षेत्र में हलचल की समस्या आई थी, जिसकी वजह गैस ही थी। डा.गुप्ता के मुताबिक जमीन के नीचे सुरंग अथवा किसी अन्य गतिविधि के चलते हलचल हो सकती है। उक्त दायरे में कोई पुरातात्विक अवशेष भी हो सकता है। इस मामले में गहन जांच-पड़ताल की जरूरत है।


 


 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार