मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस से शराबियों ने की हाथापाई, कई पुलिसकर्मी घायल



सुमंत सिंह

सेवराई/गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा दिलदारनगर मार्ग के भदौरा बस स्टैंड स्थित एक होटल में बुधवार को शराब के नशे में दो पक्षों में मारपीट के बाद खुलेआम सड़क पर पुलिस व शराबियों में जमकर करीब 20 मिनट तक हाथापाई व मारपीट होता रहा। जिसमें पुलिस चैकी सेवराई के कुछ सिपाहियों को भी हल्की  चोटें आई है। 

जानकारी के अनुसार भदौरा बस स्टैंड स्थित एक होटल में शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। वही पीकेट पर तैनात पुलिस चैकी सेवराई के चैकी इंचार्ज सहित लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को जब छुड़ाने का प्रयास किया तो लगभग आधा दर्जन शराबियों ने पुलिस से हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी।

इसमें पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा चश्मदीदों के अनुसार पुलिस व शराबियों से लगभग 20 मिनट तक हाथापाई व मारपीट होती रही। जिसमें एक महिला की भी होने की बात बतायी जा रही है। मारपीट व हाथापायी में कुछ पुलिसकर्मी  को भी हल्की चोटें आई। इसकी खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गहमर दिलीप सिंह, चैकी इंचार्ज बारा केपी सिंह, पुलिस चैकी इंचार्ज कामाख्या धाम भारी पुलिस बल के साथ भदौरा बस स्टैंड पर तैनात रहे। इस संदर्भ में चैकी प्रभारी सेवराई राजेश बहादुर सिंह हाथापाई की घटना को स्वीकार करते हुए किसी भी पुलिसकर्मी को चोट आने से इंकार किए।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार