मीरजापुर में धान ओसाई के दौरान ट्रैक्टर में लगे पंखे की चपेट में आने से मासूम की मौत
मुकेश पाण्डेय
मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के लालापुर गांव में गुरुवार शाम चार बजे के लगभग धान की ओसाई करते समय पंखे की चपेट में आने से पंचलाल के दो वर्षीय पुत्र पीयूष की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार पीयूष की मां प्रियंका ट्रैक्टर में लगे पंखे से परिजनों के साथ धान ओसाई कर रही थी। उसी दौरान खेलते हुए पंखे की चपेट में आने से पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक परिजन उपचार के लिए ले जाते गंभीर रूप से जख्मी बालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए ही मृत बालक को सेवटी नदी के किनारे दफन कर दिए। इस संबंध में चैकी प्रभारी ड्रमंडगंज योगेन्द्र पांडेय ने घटना से अनभिज्ञता जताई है।