एमएलसी चुनाव में महाराष्ट्र भाजपा को तगड़ा झटका, छह में पांच सीटों पर करारी हार



जनसंदेश न्यूज़

महाराष्ट्र। विधान परिषद चुनाव में महाराष्ट्र भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। एमएलसी चुनाव की छह सीटों में भाजपा को पांच में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन ने चार सीटो पर कब्जा जमाया है। हार से निराश बीजेपी नेता देवेन्द्र फणडनवीस ने इस टिप्पणी करते हुए कहा कि हम तीन दलों की ताकत को आंकने में चूक गये, जिसके कारण सिर्फ एक सीट जीत सके है। 

एमएलसी चुनाव में भाजपा की ऐसी सीटों पर हार हुई है, जो उसके गढ़ रह चुके है। मंत्री व एनसीपी नेता ने कहा कि इस जीत ने महाविकास अघाड़ी दल द्वारा राज्य में किये गये विकास कार्यों को दर्शाता है, भाजपा को यह समझ लेना चाहिए कि उसके भ्रांमक बातों में अब जनता फंसने वाली नहीं है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार