युवती को शादी का झांसा देकर बनाया संबंध, अब फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी, हुआ गिरफ्तार
शशिकांत चौबे
बभनी/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण करने वाले वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने बुधवार को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
बताया गया कि इलाके के एक गांव की लड़की रावर्ट्सगंज में रहकर कोचिंग कर रही थी इसी दौरान उसकी क्षेत्र के एक लड़के से दोस्ती हो गई। लड़के ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाना शुरू कर दिया। जब लड़की के घर वाले शादी की बात लेकर गये तो दहेज की मांग करने लगा और शादी करने से इंकार कर दिया। इस पर लड़की ने लड़के के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
बभनी पुलिस ने लड़की के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न आरोपों में दुष्कर्म करने, गाली गलौज करने, धमकी देने तथा दहेज की मांग करने वाले फोटो वायरल करने की धमकी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया और मंगलवार को उसके घर से आरोपी सूर्यदेव पुत्र विफन को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने बताया कि पिड़िता की तहरीर पर अभियुक्त सूर्य देव पुत्र बिफन निवासी बैना के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया।