चकिया कोतवाली के इस गांव में कुएं में मिला युवक का शव, चार दिन से था लापता



जनसंदेश न्यूज़ 

चकिया/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के चकिया पीडीडीयू नगर मार्ग पर सिकंदरपुर तिराहे से सटे बिजड़ार बस्ती की तरफ जाने वाले रास्ते मे स्थित एक कुएं में 23 वर्षीय लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। जहां उसकी पहचान बुढ़वल गांव निवासी दिनेश उर्फ मुन्ना के रूप में हुई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। युवक के परिजनों ने उसकी हत्या कर कुएं में शव फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है।

बुढ़वल गांव निवासी स्वर्गीय सुदामा और प्रभावती देवी का पुत्र दिनेश उर्फ मुन्ना मजदूरी करता था। बीते 14 दिसंबर कि सायं 4.00 बजे वह घर से मुर्गा खरीदने की बात कह कर निकला था। युवक की मां प्रभावती देवी ने बताया कि बीते 4 दिनों से उसकी तलाश आसपास के गांव के अलावा रिश्तेदारी में की जा रही थी लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चल रहा था। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सायं पुलिस से सूचना मिली कि सिकंदरपुर तिराहे से बिजड़ार जाने वाले मार्ग पर पुराने कुएं में एक युवक की लाश पड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को शराब पिलाकर किसी ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को कुएं में फेंक दिया। कोतवाल रहमतुल्लाह खां ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में ले लिया गया है । कहा कि परिजनों की तहरीर पर मामले की गंभीरता से एक एक कड़ी को खंगाला जा रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार