गाजीपुर में डीजे पर डांस को लेकर विवाद में चली गोली, दूल्हे के भाई की मौत, बैरंग लौटी बारात



ब्रजभूषण सिंह

कासिमाबाद/गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के धरवार कला गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे बारात में भगदड़ मच गई। पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट गई है।  

धरवार कला गांव निवासी रामायण यादव के लड़के राजेंद्र यादव की बारात मंगलवार को बहादुरगंज क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रविंद्र यादव के घर आई थी। शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने को लेकर घर से करीब 20 मीटर दूरी पर बराती व घरातियों में आपस में विवाद हो गया। इसी बीच किसी ने वृज मोहन उर्फ रोशन यादव (20) पुत्र कैलाश यादव युवक को गोली मार दी। रोशन के सिर में गोली लगने से हालत गंभीर हो गई। 

घायलावस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही बारातियों में भगदड़ मच गई। दरअसल, दूल्हे के चचेरे भाई को डीजे पर गाना बजाने के विवाद के दौरान गोली लगी थी। इस बात से नाराज दूल्हा व पूरे बाराती बिन ब्याह के घर वापसी कर लिए। 

वहीं मृतक रोशन यादव की बहन की शादी दो-तीन दिन पहले हुई थी। घर में खुशी का माहौल बना हुआ था, लेकिन इस घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। इधर घटना की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक के भाई धर्मेंद्र यादव ने थाने में भोलू व गोलू के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह ने भी घटना का जायजा लिया। सतर्कता के तौर पर गांव के आस पास पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार