जमीन विवाद में खुब चले लाठी-डंडे, खूनी संघर्ष, एक की मौत
जनसंदेश न्यूज़
मोहम्मदपुर/आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सराय पलटू गांव में शनिवार की दोपहर आपसी रंजिश को लेकर चाचा-भतीजा आमने-सामने हो गये। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। दोनों पक्षों मंे हुई मारपीट में भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गंभीरपुर थाने के ग्राम सराय पलटू गांव में शनिवार की दोपहर शौचालय के प्रयोग को लेकर चाचा भतीजा आमने सामने हो गये। बात इतनी बढ़ी कि महेश व उसका भतीजा अमरनाथ पुत्र श्याम के बीच लाठी डंडे चलने लगे। महेश पक्ष द्वारा अमरनाथ को मारपीट कर इतना घायल कर दिया गया कि इलाज के लिए जाते समय उसकी मौत हो गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच में जुट गयी। श्याम राम ने तहरीर देकर तीन लोगों के विरूद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।