जौनपुर में कोहरे का लाभ उठाकर चोरों ने तीन लाख के माल पर किया हाथ साफ



जनसंदेश न्यूज़

सरायख्वाजा/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित भकुरा एवं आनापुर चकवां गांवों में बिल्डिंग मैटेरियल तथा हार्डवेयर की दुकानों में चोरों ने अपना निशाना बनाया। मंगलवार की रात में घनघोर कोहरे के कारण से चोरों को अच्छा मौका मिल गया और भकुरा गांव प्रधान श्याम कन्हैया सिंह की गांव के सामने रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल तथा हार्डवेयर की दुकान है जिसमें चोरों ने दूकान के पिछले भाग से नकब लगाकर घुस गये। 

उसमें रखे कीमती सामान मोबिल आयल तथा सीमेंट की सैकड़ा भर बोरी उठा ले गए तथा इसी तरह आनापुर चकवां गाव के रोड पर राधेश्याम विश्वकर्मा की बिल्डिंग मैटेरियल दुकान का शटर चांडकर एक लाख मूल्य की सरिया तथा सीमेंट की दर्जनों बोरी उठा ले गए। दोनों वारदातों की लिखित सूचना दुकान मालिकों ने दी हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दिया है इधर कुछ दिनो से क्षेत्र में चोरी की वारदातें अधिक हो रही है। घने कोहरे के कारण पुलिस सुस्त है और चोर गिरोह सक्रिय है। नागरिकों का स्थानीय थाना पुलिस से विश्वास उठ गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार