जौनपुर में दो चचेरी बहनें प्रेमी के साथ फरार, पिता ने गांव के ही दो युवकों पर लगाया आरोप
जनसंदेश न्यूज़
मड़ियाहूं/जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दो चचेरी बहनें उम्र 16 वर्ष बीते सोमवार की शाम की घर से शौच के लिए कहकर निकली और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। गुरुवार की सुबह पुलिस ने दोनों बहनों को प्राथमिक विद्यालय चहरपुर के पास से बरामद कर कानूनी कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के अनुसार एक गांव की दो चचेरी बहनें सोमवार की शाम घर से शौच करने के लिए निकली थी। काफी देर तक जब वह घर नहीं आई तो परिजन उन्हें ढूंढना शुरू किए काफी खोजबीन करने के बाद पता न चलने पर पिता ने गांव के ही दो युवक राजा बाबू व प्रेम प्रकाश निवासीगण चहरपुर के खिलाफ तहरीर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों पर मुकदमा अपराध संख्या 346/20, धारा 363, 366, आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई।
गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ भारती अपने हमराहियों के साथ प्राथमिक विद्यालय चहरपुर के पास घेराबंदी कर दोनों बहनों को बरामद कर लिया पर युवक दोनों भागने में सफल रहे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया बहुत जल्द दोनों युवक पुलिस के हिरासत में होंगे। दोनों चचेरी बहनों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।