‘आतिश द वैपन’ और ‘नाच लकी नाच’ में जबरदस्त एक्शन

फिल्म प्रीमियर के साथ मनोरंजन के सफर पर ले जा रहा है जी सिनेमा



डाॅ. दिलीप सिंह

इंदौर। जब आप मनोरंजन के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में होता है ड्रामा, डांस, एक्शन और अनलिमिटेड एनर्जी और जी सिनेमा इस दिसंबर दो शानदार फिल्म प्रीमियर्स के साथ आपके लिए जबर्दस्त एंटरटेनमेंट लेकर आया है। ये फिल्में हैं आतिश - द वैपन और नाच लकी नाच। जबर्दस्त एक्शन, ड्रामा - आतिश द वैपन का प्रीमियर 18 दिसंबर को रात 8 बजे होगा। इस फिल्म में विजय एंटोनी डबल रोल में हैं, जो इस फिल्म को जबर्दस्त एक्शन एंटरटेनर बनाते हैं! इसी वीकेंड 20 दिसंबर को शाम 5 बजे जी सिनेमा के दर्शकों को डांसिंग लेजेंड प्रभु देवा का कमाल देखने को मिलेगा। डांस इंडिया डांस फेम दित्या भांडे और सलमान यूसुफ खान के साथ प्रभु देवा अभिनीत इस फिल्म में लकी की दुनिया की कहानी है, जिसमें डांस के प्रति जबर्दस्त पैशन है।

किसी की जिंदगी में उथल-पुथल मचाने के लिए बस एक गलत काम ही काफी है। आतिश द वैपन दो जुड़वा युवकों आनंद और दिवाकर की कहानी है जिनके व्यक्तित्व एक दूसरे से पूरी तरह जुदा है। इन दोनों का रोल विजय एंटोनी ने ही निभाया है। दिवाकर की जिंदगी में उस वक्त अंधेरा छा जाता है, जब किसी के शातिर इरादों की वजह से वो एक खतरनाक डॉन बन जाता है। जी. श्रीनिवासन के निर्देशन में बनी इस एक्शन ड्रामा में विजय एंटोनी डबल रोल में हैं, जिनके साथ डायना चंपिका ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फिल्म का प्रसारण 18 दिसंबर को रात 8 बजे जी सिनेमा पर किया जाएगा। इस फिल्म के बारे में बताते हुए विजय एंटोनी ने कहा कि यह फिल्म मेरे दिल के करीब है और कुछ ऐसा है जिसे करने में मुझे मजा आता है। इसमें ड्रामा है, एक्शन है और एक दमदार कहानी है। इस फिल्म में मैं मेरा डबल रोल है और एक ही फिल्म में दो अलग-अलग रोल निभाना मेरे लिए उत्साहजनक अनुभव था। मैं जी सिनेमा के दर्शकों के साथ यह फिल्म शेयर करने को लेकर उत्साहित हूं। 

इसी तरह नाच लकी नाच, लकी के सपनों की कहानी है जहां वो नेशनल डांस प्रतियोगिता जीतना चाहती है। उसकी मां उसके पैशन को सपोर्ट नहीं करती है। अपनी मां की ख्वाहिशों और अपने सपनों के बीच झूलती लकी की मुलाकात कृष्णा से होती है, जो उसका हौसला बढ़ाता है और उसे उसके सपनों के करीब ले जाता है। ए. एल. विजय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दित्या भांडे ने लकी का रोल निभाया है जिसमें सलमान यूसुफ खान और ऐश्वर्या राजेश भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। नाच लकी नाच एंटरटेनिंग ड्रामा है, जहां आप इस सोच में पड़ जाएंगे कि क्या लकी अपना ख्वाब पूरा कर पाएगी? जानने के लिए देखिए इस फिल्म का प्रीमियर जी सिनेमा पर 20 दिसंबर को शाम 5 बजे। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमान युसुफ खान ने कहा कि जब से होश संभाला है, तब से डांस मेरा पैशन रहा है। मुझे याद है मैं बचपन में मुकाबला गाने पर डांस करते हुए प्रभु देवा के स्टेप्स कॉपी करता था। अपने आइडल के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बहुत शानदार अनुभव है। नाच लकी नाच हर उस शख्स की कहानी, जो सपने देखने की हिम्मत रखता है। इसमें मनोरंजन, मस्ती, इमोशन्स और ढेर सारे डांस मूव्स हैं। मैं जब भी इसे देखता हूं तो हर बार इससे कुछ ना कुछ नया सीखता हूं। तो आप भी इस फिल्म का प्रीमियर देखना ना भूलें, 20 दिसंबर को शाम 5 बजे जी सिनेमा पर। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार