जौनपुर में बेटे की शादी के लिए लड़की देखने जा रहे पिता की ट्रक की चपेट में आने से मौत



जनसंदेश न्यूज़

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र में रामपुर जमालापुर मार्ग पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को बेटे की शादी के लिए लड़की देखने जा रहे बाइक सवार की ट्रक की चपेट में आने दर्दनाक मौत हो गई। बताते चलें कि शेरवा निवासी श्याम गोड़ (44) अपने बेटे की शादी के लिए मध्यस्थ राजेश (30) निवासी हरवंशपुर जौनपुर के साथ खुशी मन से भदोही जनपद के चैरी में लड़की देखने जा रहे थे, लेकिन विधि के विधान में कुछ और ही लिखा था। 

बाइक चला रहे श्याम गौड़ की बाइक में रामपुर में एस्सार पेट्रोल पंप के पास पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे श्याम गौड़ ट्रक के नीचे आ गए और मौके पर ही श्याम गौड़ की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि राजेश को गंभीर चोट आई जिसे नजदीक ही स्थित सीएचसी रामपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल सूचना पर पहुंचे रामपुर थाना प्रभारी अश्विनी दुबे ने शव को कब्जे में कर आगे की कार्यवाही में जुटी और ट्रक को थाने ले आई वहीं ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक छोड़कर भाग निकला।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार