मीरजापुर में शौच कर रहे युवक को असलहा सटाकर लुटा, पुलिस मान रही मामले को संदिग्ध
जनसंदेश न्यूज़
मड़िहान/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित वन रेंज कार्यालय के पीछे सोमवार की शाम चार बजे शौच करने गए कंबल व्यवस्यायी को असलहा सटाकर अपराधी पांच हजार सात सौ रुपया छीन कर भाग गया सूचना पर पहुची पुलिस जांच में जुटी।
सोमवार की शाम चार बजे देवरी स्थित क्रेशर प्लांट से कंबल बेच कर घर वापस जा रहे कलवारी बाजार निवासी कंबल व्यवस्यायी मुन्ना उर्फ असलम शौच के लिए मड़िहान वन रेंज कार्यालय के पीछे प्लांटेशन में गया था। शौच करते समय पीछे से आया युवक उसके पास पहुंचकर असलहा सटाते हुए जेब मे रखे पैसे को निकाल लिया। असलहा देख व्यापारी भयभीत हो गया। जिससे वह विरोध नही कर सका।
कंबल व्यवस्यायी के जेब मे रखा 5700 रुपये लेकर हवा में असलहा लहराते हुए उचक्का भाग निकला। सूचना पर पहुची पुलिस पीड़ित को साथ लेकर जंगल की खाक छानती रही, लेकिन आरोपी नही मिला पुलिस व्यापारी को लेकर पूछताछ कर रही है। प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है जांच की जा रही है।