प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए दिल्ली में पढ़ाई कर रहे युवक ने चुराई मोटरसाइकिल, अब पहुंचा सलाखों के पीछे



जावेद अंसारी

चंदौली। दिल्ली में पढ़ाई कर रहे युवक ने प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए ऐसा काम कर दिया कि अब उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा। दरअसल सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह चेकिंग के दौरान नेगुरा मोड़, चंदौली के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया। 

गिरफ्तार युवक को जब कोतवाली लाकर पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है और अपनी प्रेमिका को गिफ्ट करने के लिए ने उसने बरामद मोटरसाइकिल को बीते 29 सितंबर को चोरी किया था। उक्त मोटरसाइकिल के संबंध में मुअसं 258/20 धारा 379 आईपीसी के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक मनोज पाण्डेय व विवेक त्रिपाठी सहित अन्य पुलिसकर्मी रहे। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा