भदोही में आग से झुलसी युवती की इलाज के दौरान मौत, अपने को निर्दोष बताकर टावर पर चढ़ा था आरोपी
जनसन्देश न्यूज
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के कसीदहा गांव में बीते दिनों हाई प्रोफाइल मामले को लेकर मुकदमे में वांछित आरोपी रामप्रसाद टावर पर चढ़कर हंगामा खड़ा किया था। जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और आरोपित ने कहा कि मेरे विरुद्ध गलत मुकदमा विपक्षियों द्वारा पंजीकृत कराया है। उक्त मामले में गंभीर रूप से झुलसी युवती निर्मला देवी का इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया।
बताया जाता है कि बीते दिनों कसीदहा गांव निवासी प्रेमा देवी पत्नी बैजनाथ ने कोतवाल के के सिंह को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि लगभग रात के 12.00 बजे मेरी पुत्री निर्मला देवी घर के अंदर से लघुशंका करने के लिए बाहर गई थी वापस आते समय विपक्षी विकास, अखिलेश, रामप्रसाद, सियाराम, बिंदा देवी ने मिलकर मेरी लड़की को पकड़कर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दिया और मेरी लड़की जलने लगी। इसके बाद जोर-जोर से चिल्लाई तो हम लोग भी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। विपक्षियों ने धमकी दिया मेरे पति मुंबई में रहते हैं पति के आने के बाद मुकदमा लिखने के लिए तहरीर दिया। जबकि शनिवार को गंभीर रूप से झुलसी युवती की मौत के बाद मामले में नया मोड़ आ गया। इस घटना के बाबत कोतवाल के के सिंह ने बताया कि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है मामले की जांच जारी है।