लापता विवाहिता का अरहर के खेत में मिला शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप



गोपीनाथ मिश्रा

सीखड़/मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र के मेड़िया गांव में अरहर के खेत में बुधवार की सुबह एक अज्ञात विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके काफी समय बाद महिला की शिनाख्त संगीता प्रजापति पुत्री शिवशरण प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासिनी कल्याणपुर, कछवां थाना क्षेत्र के रूप में हुआ। 

मृतका के पिता शिवशरण ने बताया कि संगीता की शादी 12 जून 2015 में बिहड़ा, मिर्जामुराद, वाराणसी निवासी नागेंद्र प्रजापति के साथ हुआ था। जिससे 28 नवंबर को शादी तोड़ी गई। मंगलवार की दोपहर में जायसवाल चाची के घर जाने की बात कह कर वह निकली थी। जिसके शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू हुआ। जिसका बुधवार की सुबह शव चुनार कोतवाली के मेड़िया पक्का पुल तिराहा के पास अरहर के खेत में मिला। मृतका के मुंह नाक से झाग निकल रहा था।

चुनार कोतवाल मनोज कुमार सिंह व चैकी प्रभारी अदलपुरा आर एस शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास करते हुए विधिक कार्यवाही किया गया। वहीं मृतका के पिता से दूरभाष पर बात करने पर बताया कि संगीता की हत्या की गई है। पिता ने संबंधित थाने में हत्या की तहरीर देने की बात कही। मृतका को कोई संतान नहीं था। समाचार लिखे जाने तक परिजन अपने घर से चुनार के लिए निकले हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार