बनारस में आलीशान दोमंजिले क्रूज पर नए साल का जश्न मनाएंगे पर्यटक

दशाश्वमेध घाट पर पर्यटक गंगा आरती का भी कर सकेंगे दीदार


जनसंदेश न्यूज 

राणसी। गंगा की लहरों में बनारस के लोग जिस आलीशान क्रूज पर नए साल का जश्न मनाएंगे। यह क्रूज दो मंजिला है। इसमें सौ से अधिक यात्री सवार हो सकें। साथ ही बनारस की चर्चित आरती का भी दीदार कर सकेंगे और घाटों के रूप-रंग को निहार सकेंगे। बनारस की गंगा में पहले से ही अलखनंदा नाम का दो मंजिला क्रूज चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी क्रूज से गंगा यात्रा की थी। इसके अलावा दो रो-रो यान भी बनारस पहुंच गए हैं। नए क्रूज का नाम है विवेकानंद और सर मानिकशा।

गोवा शिपिंग यार्ड से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये दो मंजिला क्रूज बनारस रवाना हो चुका है। नए क्रूज के बीस दिसंबर तक पहुंचने की उम्मीद है। इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। ये क्रूज अस्सी घाट पर रहेगा। जिसके लिए राजकीय निर्माण निगम ने अस्सी घाट पर जेटी बनाने का काम चल रहा है। कुछ ही दिनों में जेटी बनकर तैयार हो जाएगी। गोवा से चलकर ये क्रूज केरल, कोलकाता के रास्ते बनारस तक आएगा।

राजघाट से अस्सी घाट के बीच ये क्रूज चलेगा। इस क्रूज पर बैठकर लोग दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देखेंगे। पर्यटकों को घाटों की संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा। इसकी क्षमता करीब सौ सीटों की है। अलखनंदा क्रूज राजघाट से अस्सी के बीच सुबह और शाम चल रहा है। नया दो मंजिला क्रूज पर्यटन विभाग के प्रसाद योजना के तहत संचालित किया जाएगा। क्रूज के निर्माण पर करीब 10.71 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार