चंदौली में रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, हादसा देख बेटा हुआ बेहोश
जावेद अंसारी
चन्दौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बनौली क्रासिंग पर बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी। तेज आवाज सुनकर मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के मरुई गांव निवासी पंचम गुप्ता 50 वर्ष अपने लड़के मुंशी गुप्ता 22 वर्ष के साथ अपने बहन की लड़की की शादी में धानापुर जा रहे थे। जैसे ही बनौली गांव के क्रासिंग पर पहुंचे तो क्रासिंग बंद था। उन्होंने अपने लड़के को पैदल ही क्रासिंग पार करा कर खुद बाइक क्रासिंग के नीचे से निकालने लगे। तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गये। जिससे उनकी बाइक की परखचे उड़ गए।
जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी। यह दृश्य देख उनका लड़का वही बेहोश गया। आस पास के लोगांे ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर मय फोर्स पहुंचे एसआइ मंजेश शंकर द्विवेदी ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आये और लड़के के मोबाइल से परिजनों को सूचित किया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। लोग भारी संख्या में पोस्टमार्टम पहुंच गए। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है