बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, हड़कंप
जनसंदेश न्यूज
ड्रमंडगंज/मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के बैधा मोड़ के पास गुरुवार रात लगभग 9 बजे बाइक सवार दो युवकों को मध्यप्रदेश की ओर से बालू लादकर आ रही तेज गति टीपर ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार दोनों युवक दोनों युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं टीपर चालक टीपर खड़ा कर मौके से फरार फरार हो गया। दुर्घटना होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना हलिया पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर टीपर को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।
हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैधा गांव निवासी धर्मेंद्र कोल 20 पुत्र नन्हकू व इंद्रजीत कोल 18 पुत्र रघुपति बाइक से बैधा की तरफ से पिपरा बाजार की तरफ किसी कार्य से जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार बैधा मोड़ के पास पहुंचे थे कि उसी समय मध्यप्रदेश की ओर से बालू लादकर आ रही तेज गति टीपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर होते ही बाइक सवार दोनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों की दुर्घटना स्थल पर मौत हो गई। टीपर चालक ने मौके का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही उप निरीक्षक मोती सिंह यादव, उप निरीक्षक राम ज्ञान यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी तथा दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए। मौत की सूचना मिलते ही दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचकर बालू लदा टीपर व दोनों शवों को कब्जे मे लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। चालक मौके से फरार हो गया।