मऊ में छोटे भाई की जल रही थी चिता, अचानक बड़े भाई के सीने में उठा दर्द, मौत, एक ही परिवार दो मौतों से मातम
जनसंदेश न्यूज़
कोपागंज, मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र रईसा पिपरौता गांव में छोटे भाई की अंतिम संस्कार में आये बड़े भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एक घर में दो मौतें से पूरे गांव में मातम छा गया।
कोपागंज थाना क्षेत्र के रईसा पिपरौता गांव निवासी रविंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय रामदुलारे सिंह उम्र 50 वर्ष अपने परिवार के साथ मुम्बई में कई वर्षों से रखकर अपना परिवार पालते थे। लाक डाउन के वजह से वह अपने परिवार के साथ अपने घर चले आए। मंगलवार की सुबह उनकी हार्डअटैक से मृत्यु हो गयी। इसकी सूचना उनके बड़े भाई सुभाष सिंह उम्र 60 वर्ष को दिया गया। सुभाष भी मुम्बई रहते हैं।
भाई की मृत्यु का समाचार सुनकर वह जहाज सें बुधवार को अपने घर पहुंचे और भाई की अंतिम संस्कार करने के लिए दोहरीघाट पहुंचे। घाट पर ही उनकी भी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। घर में हुई दो भाइयों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। दोनों भाइयों के एक एक पुत्र हैं। परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है।