सीवान के मढई में लटकती मिली युवक की लाश, मची सनसनी
अध्या प्रसाद तिवारी
मार्टिनगंज/आजमगढ़। जिवली थाना बरदह में शनिवार की अल सुबह लगभग 6.30 पर एक 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
सूचना के मुताबिक शनिवार की सुबह गांव निवासी संदीप पुत्र अमरजीत सिवान में गया था। थोड़ी ही सीवान में ही स्थित पीतांबर पोखरा रघुनाथ के मकान पर सटे हुए मंडई में रस्सी के फंदे से लटकी हुई उसकी लाश मिली। घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। आनन-फानन में मौके पर परिजन पहुंच गये और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ के बाद जांच में जुट गई।
घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। मृतक अविवाहित था। चार भाइयों में दूसरे नंबर के युवक के माता का नाम नाम देवी चंपा है। घटना से आहत परिजनों के आंसू थम नहीं रहे। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दी है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा, क्योंकि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।