चंदौली प्रेमी-प्रेमिका प्रकरण: प्रेमिका की शिकायत के बाद प्रेमी के घर पुलिस की दबिश, पिता हिरासत में

युवक के न मिलने पर पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया

फाइल फोटो


जनसंदेश न्यूज़

चंदौली। बहुचर्चिता प्रेमी-प्रेमिका विवाह प्रकरण में आरोपी युवक पर कानूनी शिकंजा कसने लगा। एसपी अमित कुमार से मिलकर युवती द्वारा की गयी शिकायत के बाद सदर कोतवाली पुलिस शुक्रवार को सक्रिय नजर आयी। पुलिस ने युवक के विरूद्ध दर्ज बलात्कार के मामले में गिरफ्तारी के लिए पुरानी बाजार स्थित उसके आवास पर दबिश दी। हालांकि पुलिस छापेमारी के दौरान युवक अपने आवास पर नहीं मिला। इस पर पुलिस आरोपी युवक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए कोतवाली ले आयी। 

विदित हो कि पुरानी बाजार निवासी एक युवक का बिछियां कला निवासी एक युवती से प्रेमप्रपंच चला रहा था। इस बात की जानकारी जब युवक के परिजनों को हुई तो उन्होंने युवक-युवती के मेल-मिलाप का विरोध किया। इसके बाद युवक के रूख में परिवर्तन देख युवती ने विवाह का दबाव बनाना शुरू किया और युवक के घर तक जा पहुंची। इसके बाद पंचायत में एक सप्ताह का समय विवाह के लिए लिया गया। 

बावजूद इसके विवाह न होने पर युवती ने पुनः युवक के घर पर हंगामा किया और कई चक्र बातचीत व समझौते का दौर चला। युवती जहां युवक के साथ विवाह की मांग पर अड़ी रही। उधर, मामले को सुलह-समझौते से निस्तारित करने का भी भरपूर प्रयास हुआ। अंततः मामला निस्तारित न होता देख युवती ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। 

हालांकि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई तो युवती नवागत एसपी अमित कुमार के पास पहुंची और गिरफ्तारी में ढिलाई बरतने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाई। सदर कोतवाली पुलिस दल-बल के साथ पुरानी बाजार स्थित युवक के घर पर छापेमारी की और युवक के न मिलने पर उसके पिता को उठा लाया। फिलहाल पुलिस युवक के पिता से पूछताछ कर रही है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी युवक की धर-पकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है।

 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार