दो भाइयों के परिवार के बीच जमकर हुई चाकूबाजी, आधा दर्जन लहूलुहान



बृजराज

कोपागंज/मऊ। स्थानीय नगर क्षेत्र के बाजिद पुरा मोहल्ले में शनिवार को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे दो भाईयों के परिवारों के बीच मामूली बात पर हुई चाकूबाजी की घटना में दोनों परिवारों के करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए खून से लथपथ थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। दोनों ही पक्ष एक दूसरे के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है। 

बताया जाता है कि शनिवार को सुबह करीब ग्यारह बजे एक भाई के घर पर दूसरे भाई के कबूतर जा बैठा। आरोप है कि दूसरे भाई के घर के किसी बच्चे ने कबूतर को पकड़ लिया। जिसपर दोनो पक्षों में गाली गलौज होने लगी। इसी दौरान मामला शांत होने के बजाय दोनों परिवारों के बड़े लोगों के बीच बिबाद होने लगा। इसी दौरान देखते ही देखते दोनों परिवार के लोग आमने-सामने आ गए। और देखते ही देखते दोनों परिवार के बीच चाकूबाजी होने लगीं। 

चाकूबाजी की घटना में एक परिवार के शमसूद पुत्र मकबूल 59 वर्ष, साजिद पुत्र नूरूलहसन 17, कासिम पुत्र नूरूलहसन 22 व मरियम पुत्री समसूद लहूलुहान हो गये। चाकूबाजी की घटना में शमसूद के सिर और अंगुली में कटने से खून निकलने लगा। जबकि साजिश और दानिश के बाह सहित शरीर के कई हिस्से खून से लथपथ हो गए। 

वहीं दूसरे पक्ष के फैकुजमा पुत्र मकबूल 48 और 12 वर्षीय लड़का मामूली रूप से जख्मी हो गए। उधर मामूली बात पर दोनों परिवारों के बीच खूनी संघर्ष की घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। करीब आधे घंटे तक चले चाकूबाजी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत कराया। और किसी तरह सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार