बनारस में अध्यापिका ने ट्रेन के आगे कूदकर दो मासूम बेटियों संग की आत्महत्या
रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव के सामने शनिवार दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां एक शिक्षिका अपने दो बच्चों संग ट्रेन के सामने कुदकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के वक्त पति अपने गांव जौनपुर जिले के गौरापट्टी गए थे। आत्महत्या की वजह क्या थी ये पुलिस जांच का विषय है, लेकिन इस खौफनाक अंजाम लोग सहम गए है। कपसेठी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई है।
भदोही के चैरी थाना क्षेत्र के हरदोपट्टी रघुपुर जूनियर हाईस्कूल में अनुदेशक के पद पर कार्यरत स्मृति सिंह (32) कपसेठी में किराए के मकान में रहती थी। वह गोरापट्टी थाना रामपुर जनपद जौनपुर निवासी हैं। सूचना मिलते ही जौनपुर से पति राहुल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। इस वारदात के बाद वह सहमे हैं। कुछ कहने की स्थिति में नहंी थे। हालांकि पुलिस अपनी तरफ से जांच कर रही है।
घटना शनिवार की देर शाम घटी। जानकारी के अनुसार स्मृति अपनी दो पुत्रियों वैष्णवी (7) और अदिति (3) को लेकर निकली। कुछ देर बाद कपसेठी थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव के सामने दोनों बच्चों संग ट्रेन के सामने कुदकर जान दे दी। शव इतना क्षत-विक्षत हो चुका था कि शिनाख्त करने में घंटों बीत गए। सूचना मिलने पर देवर विशाल खोजते हुए पहुंचा तो शिनाख्त की।