पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति ने सुरक्षाकर्मियों को बांटे कंबल
महर्षि सेठ
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा में तैनात 41 सुरक्षाकर्मियों को सोमवार को कंबल बांटे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि भीषण ठंड में सुरक्षा बल परिसर में तैनात हैं। इस मौसम में उनकी सेहत पर प्रतिकूल असर ना पड़े, इस बात को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर है। सुरक्षा बलों का दायित्व भी हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल के जवान के साथ-साथ परिसर में कुलपति आवास पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को कंबल वितरित किया गया। उनका मानना है कि अत्यधिक सर्दी में उनको थोड़ी राहत मिलेगी और वें ठंड से बचकर अपना काम मुस्तैदी से करेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बड़ा कोई नेक कार्य नहीं होता। इस अवसर पर विशेष कार्य अधिकारी डॉक्टर के एस तोमर एवं मीडिया प्रभारी डॉ. राज कुमार उपस्थित रहे।