पत्रकारों पर ‘दो पैसे’ वाले बयान को लेकर घिरी सांसद, दी सफाई-मोबाइल लिये हर शख्स पत्रकार नहीं



जनसंदेश न्यूज़

पश्चिम बंगाल। पत्रकारों को लेकर दिये गये आपत्तिजनक बयान के बाद पश्चिम बंगाल की टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा चारों तरह से घिरती जा रही है। मीडिया बिरादरी ने इनके इस बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। अपने आपको घिरता देख सांसद ने सफाई देते हुए कहा कि मोबाइल लिये हर शख्स पत्रकार नहीं होता। 

दरअसल तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने पत्रकारों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इन्होंने प्रेस को कथित तौर पर ‘दो पैसे’ का कहा था। कई पत्रकार संगठनों ने सांसद के इस बयान के बाद माफी मांगने की वकालत की है। जिसके बाद अब मोइत्रा ने अपनी सफाई में कहा कि यह एक बंद कमरे की बैठक थी। इसलिए उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि यहां प्रेस को क्यों बुलाया गया है? महुआ ने कहा कि हर मोबाइल फोन लिए शख्स पत्रकार नहीं होता।

पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर सफाई देते हुए लंबा पोस्ट लिखा है। मोइत्रा ने कहा, ‘प्रेस क्लब को इसके बजाय पत्रकारों को ट्रेनिंग देनी चाहिए। हर मोबाइल फोन लिए शख्स पत्रकार नहीं होता। यह एक बंद कमरे की बैठक थी और मैंने अपने कार्यकर्ताओं को भी फोन रखने की इजाजत नहीं दी थी।’

आपको बता दें कि महुआ मोइत्रा के आपत्तिनजक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘किसने यहां ‘दो पोइसर’ (दो पैसे की कीमत) वाली प्रेस को बुलाया है? इन तत्वों को कार्यक्रम स्थल से हटा दें। हमारी पार्टी के कुछ सदस्य ऐसे लोगों को टीवी पर अपना चेहरा दिखाने के लिए बंद-दरवाजे की बैठकों में आमंत्रित करते हैं। यह नहीं किया जाना चाहिए।’


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा