आजमगढ़ : फ्री में खाने को नहीं दी मीट तो दबंगों ने होटल में लगाई आग, सब जलकर खाक



जनसंदेश न्यूज

अतरौलिया/आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के करतालपुर गांव में एक व्यक्ति होटल में आग लग गयी जिससे सब जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर, देकर गांव के ही दो लोगों पर आरोप लगाया।  

अतरौलिया थाना क्षेत्र के कंतालपुर निवासी दलित शंभूनाथ पुत्र मुन्नर ने थाने में तहरीर के माध्यम से अवगत कराया कि उसके मांसाहार होटल को कुछ लोगों ने रात में जलाकर खाक कर दिया। कंतालपुर निवासी दलित शंभूनाथ का शिकार होटल नाम से मांसाहार होटल पिछले 6 महीने से जीविकोपार्जन हेतु भठ्ठे के पास अपनी ही जमीन में चलाता था। जिसपर आये दिन मोनू यादव पुत्र हौसिला यादव व एक अज्ञात व्यक्ति आकर फ्री में मीट खाते थे और पैसा भी नहीं देते थे वही पैसा मांगने पर अपशब्दों का प्रयोग करते थे। 

रविवार शाम को पुनः मोनू यादव व एक अज्ञात व्यक्ति मांसाहार होटल पर पहुंचे और रोज की भांति फ्री में मीट मांगने लगे, होटल स्वामी ने बार-बार दुहाई दी कि अब हम फ्री में नहीं दे सकते क्योंकि मेरे पास भी बाल बच्चे है।  इस पर खार खाए मोनू यादव ने देख लेने की धमकी देकर दुकान जलाने की बात करते हुए चला गया। सोमवार सुबह जब होटल मालिक शंभू नाथ अपने होटल पहुंचा तो देखकर सन्न रह गया। उसका होटल पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। होटल स्वामी ने अतरौलिया थाने में तहरीर के माध्यम से उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। होटल मालिक शंभू नाथ के अनुसार होटल में करीब 60 से 65 हजार का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है जांच की जा रही है जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार