शिक्षाविद स्वर्गीय राम अवतार सिंह को दी गई श्रद्धाजंलि, कुलपति टीएन सिंह अन्य किया याद



प्यारेलाल यादव

चिरईगांव। स्थानीय विकास खण्ड के बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज के संस्थापक व बलिया रामकरन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानचार्य स्वर्गीय राम अवतार सिंह की चैथी बरसीं रविवार को महादेव पीजी कॉलेज प्रांगण में मनाई गई। जहां क्षेत्र के शिक्षा विदों, गणमान्य लोगों के साथ छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा के फूल अर्पित किया। 

कार्यक्रम में पहुंचे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति टीएन सिंह ने कहा कि शिक्षा विद स्व राम अवतार सिंह के विचार आज भी शिक्षकों व छात्र छात्राओं के लिए प्रासंगिक हैं। उनका मानना था कि शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा है। कुलपति श्री सिंह ने बताया कि शिक्षा जीवन की पूर्णता की ओर अग्रसारित करती है। दुनिया के जितने भी देश डेवलमेंट किए उसमें शिक्षा का अहम रोल रहा है। 



इसके अलावा उन्होंने महाविद्यालय के प्रबंधक अजय की सराहना करते हुए कहा कि स्वर्गीय राम अवतार सिंह पद चिन्हों पर चलते हुए इन्होंने ने पठन पाठन व अनुशासन के साथ साथ महाविद्यालय की गरिमा को बढ़ाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। यह शिक्षविद स्वर्गीय राम अवतार सिंह के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।

श्रद्धासुमन अर्पित करने मुख्य रूप से प्रबंधके अजय सिंह, पूर्व प्राचार्य शम्भूनरायन मिश्र, पूर्व प्राचार्य बीएम पांडेय, प्राचार्य दयाशंकर सिंह व श्रद्धांजलि सभा में महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ताओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा