भारत की शानदार जीत, आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीत लिया है। टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। भारतीय टीम ने यह मैच चैथे दिन ही जीत लिया। यह सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच था। भारत ने इस जीत से सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया। भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर समेटा। इसके बाद उसने 326 रन बनाकर 131 रन की बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 200 रन ही बना सकी। इस तरह भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मेलबर्न में भारत की जीत के हीरो कप्तान अजिंक्य रहाणे (112, 27 नाटआउट) रहे। उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक लगाया। फिर दूसरी पारी में नाबाद 27 रन की नाबाद पारी खेली। रहाणे को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

मैच के चैथे दिन यानी, मंगलवार का खेल जब शुरू हुआ तो भारतीय टीम जीत के करीब खड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 133 रन पर 6 विकेट गंवा चुका था। सोमवार को नाबाद रहने वाले कैमरून ग्रीन और पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की पारी आगे बढ़ाई। इन दोनों ने स्कोर 156 रन तक पहुंचाया। इस स्कोर पर कमिंस आउट (22) हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। इसके थोड़ी देर बाद कैमरून ग्रीन (45), नाथन लॉयन (3) और जोश हेजलवुड (10) भी आउट हो गए। मिचेल स्टार्क 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सबसे अधिक 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव के नाम एक विकेट रहा. उमेश ने मैच में सिर्फ 3.3 ओवर गेंदबाजी की। इसके बाद वे चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। दोनों पारियों को मिलाकर जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 5-5 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 3 और उमेश यादव ने एक विकेट लिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का यह ओवरऑल 100वां टेस्ट मैच था। भारत ने इनमें से 29 मैच जीते हैं, जबकि 43 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई और 27 मैच ड्रॉ रहे हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार