सुहागरात वाले दिन ही अचानक गायब हो गये ग्राम प्रधान, दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल, जांच में जुटी पुलिस



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। यूपी के पीलीभीत में अपनी शादी के अगले दिन यानी कि सुहागरात के ठीक पहले रहस्यमय तरीके से ग्राम प्रधान गायब हो गये। 24 घंटे बीतने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चलने पर परिजनों पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। 

मामला जनपद के सिसैइया साहब का है। गांव निवासी परिमाल सिंह यादव सोसाइट के सचिव है और उनका छोटा दबेटा लोकेन्द्र यादव गांव का प्रधान है। बिलसंडा में बमरोली रोड पर रामनगर कालोनी में उनका मकान है। बीते नौ दिसम्बर को लोकेन्द्र की शादी हुई थी। बारात पीलीभीत के बंडा क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर में बड़े धूमधाम से गई। दस दिसम्बर को दुल्हन लेकर लोकेन्द्र घर आ गए। 

उसी दिन रात 11 बजे दो लोगों ने लोकेन्द्र को फोन किया। जिसके बाद वें थोड़ी देर में आने की बात कर चले गये और फिर वापस नहीं आये। काफी देर तक जब वें नहीं आये तो परिजन परेशान हो उठे। शादी वाले घर में दूल्हे के अचानक गायब होने से अफरातफरी मच गई। रात को उसकी खोजबीन शुरू हुई। जब कुछ पता नहीं चला तो परिजन सुबह होते ही थाने पहुंच गये। बड़े भाई जोगेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। 

मामला ग्रामप्रधान और दूल्हे से जुड़ा होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुये सबसे पहले लोकेन्द्र की सीडीआर निकलवाई। 10 बजकर 46 मिनट और 10 बजकर 52 मिनट पर एक मिनट से कम दो अंतिम काल बिलसंडा के ही लोगों की सामने आईं। जिनसे पुलिस ने पूछताछ शुरु की है। सीसीटीवी फुटेज में भी घर से निकलने की बात सामने आई है। दूसरी तरफ पति के अचानक गायब हो जाने से नई नवेली दुल्हन का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजन भी काफी परेशान है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार