आईएमए बनारस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। आईएमए बनारस के परिसर में रविवार को शाखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी डाॅ. अरविंद सिंह ने सभी नवविर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया।

इस मौके पर शाखा के अध्यक्ष डाॅ. मनीषा सिंह, प्राॅपर्टी सेक्रेटरी डाॅ. आलोक सी भारद्वाज, इलेक्ट प्रेसीडेंट डाॅ. कार्तिकेय सिंह, उपाध्यक्ष डाॅ. रितु गर्ग, डाॅ. श्रीप्रकाश सिंह व डाॅ. समीता चन्द्रा सहित सचिव डाॅ. राजेश्वर नारायण सिंह, ज्वांइट सचिव डाॅ. अभिषेक सिंह, डाॅ. विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष डाॅ. मधु अग्रवाल, लाइब्रेरी सचिव डाॅ. शिव शक्ति प्रसाद द्विवेदी, साइंटफिक सचिव डाॅ. कर्मा राज सिंह, मीडिया प्रभारी डाॅ. राकेश कुमार पटेल, सामाजिक सचिव डाॅ. अतुल कुमार सिंह तथा इंटरनल आॅडिटर डाॅ. भानु शंकर पाण्डेय ने पद और गोपनियता की शपथ ली।


 

वहीं सदस्यों में डाॅ. आदित्य सिंह, डाॅ. अजय कुमार अग्रवाल, डाॅ. अजय कुमार सिंह, डाॅ. अमित सिंह, डाॅ. अनीता चैधरी, डाॅ. अरुण कुमार त्रिपाठी, डाॅ. अशोक कुमार सोनकर, डाॅ. अतुल कुमार सिंह, डाॅ. चन्द्र किशोर पाण्डेय सिन्हा, डाॅ. हेमंत कुमार सिंह, डाॅ. कर्मराज सिंह, डाॅ. महेन्द्र कुमार जायसवाल, डाॅ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डाॅ. राहुल चन्द्रा, डाॅ. राहुल सिंह, डाॅ. राकेश कुमार पटेल, डाॅ. रीतु गर्ग, डाॅ. शैलेन्द्र कुमार सिंह, डाॅ. शमिता चन्द्रा, डाॅ. सुधीर सिंह व डाॅ. विशाल सिंह यादव मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार