जौनपुर में पूर्व प्रधान को बारात से लौटते समय मारी गोली, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्यूज़

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव में राममूरत यादव के यहाँ मंगलवार को ईजरी धौरहरा सरकोनी से अनिल यादव की बारात आयी थी। बारात में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधान रायसाहब यादव निवासी देवापार थाना मड़ियाहूं आए हुए थे और बारात से होकर वापस घर जाते समय जैसे ही बहरीपुर सोनवरसा मोड़ पर पहुंचे उनके ऊपर अवैध असलहे से  गोली चली। 

गोली लगने से रायसाहब चिल्लाते हुए गिर पड़े। आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग दौड़कर आए लेकिन तब तक गोली चलाने वाले भाग चुके थे। तब तक घराती बराती सब लोग आ गये और तत्काल ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गये, जहां उनका ईलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर एसपी सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और जाँच पड़ताल करने लगे। 

इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तीन लोगों को नामजद तथा एक लोग का अज्ञात में तहरीर दिया गया है। जिसमें गोली मारने का कारण पुरानी रंजिश बताया है। तहरीर के आधार पर नन्हकू यादव पुत्र सीताराम, लोदी उर्फ आशीष यादव पुत्र रामदुलार, जानसन यादव पुत्र लालता यादव तीनों निवासी बनपुरवा देवापार थाना मड़ियाहूं जौनपुर के विरुद्ध धारा 307  में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा