हार्दिक पाण्डया के धमाकेदार पारी से भारत ने मैच और सीरिज दोनों जीता



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। टी20 सीरिज के दूसरे मैच में धमाकेदार जीत करते हुए भारतीय टीम ने सीरिज अपने नाम कर ली। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत पांच विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए और 6 विकेट से मैच जीत लिया।

भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने 22 गेंदों में 3 चैकों और 2 छक्कों के साथ 42 रन की शानदार पारी खेली। इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंदों में 2 चैकों और 2 छक्कों के साथ 40 रन बनाये। शानदार पारी के लिए हार्दिक पाण्डया ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गये। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार