काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने को नई ट्रेन की तैयारी, बाबा विश्वनाथ से स्टैच्यू आॅफ यूनिटी तक सीधा सफर

वाराणसी मुम्बई से केवड़िया के लिए रेलवे की पहल



अश्वनी कुमार श्रीवास्तव

वाराणसी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल के वाराणसी दौरे के बाद भारतीय रेलवे ने काशी से गुजरात में स्टैचू आॅफ यूनिटी को जोड़ने के लिए एक नई ट्रेन की सौगात देने की कवायद शुरू कर दी है। 

वाराणसी से होते हुए मुंबई और मध्य प्रदेश से केवड़िया के लिए नई ट्रेन शुरू करने की तैयारी पर मंथन शुरू हो चुका है। रेलवे की मंशा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाबा विश्वनाथ दरबार को गुजरात में स्टैच्यू आॅफ यूनिटी से जोड़ने की है।यह ट्रेन काशी से गुजरात के केवड़िया नर्मदा जिले को जोड़ेगी। गंगा से नर्मदा नदी को जोड़ने के लिए ही इस ट्रेन की शुरूआत की मंशा रेलवे प्रशासन की ओर से जाहिर की गई है। नर्मदा नदी के किनारे ही सरदार सरोवर बांध के सम्मुख स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का निर्माण किया गया है। स्टैच्यू आॅफ यूनिटी के साथ केवड़िया क्षेत्र को दुनिया के नक्शे पर लाने के पीएम के सपने को साकार करने के लिए कई योजनाएं अब धरातल पा रही हैं जिनमें से वाराणसी से केवड़िया तक की यह विशेष ट्रेन भी शामिल है।

देश के पहले सी-प्लेन सहित देशभर से यात्रियों के आने-जाने की व्यवस्था केवड़िया तक है। अब रेलवे देश के अलग-अलग हिस्सों से तीन अलग-अलग ट्रेनों को हरी झंडी दे रहा है जिसमें ट्रेन रीवा से मुंबई, वाराणसी और मध्य प्रदेश के बीच संचालित की जाएगी। यह ट्रेन यात्रियों को लेकर स्टैच्यू आॅफ यूनिटी तक पहुंचेगी और उसे देश के विभिन्न स्थलों से जोड़ती है।

वाराणसी से केवड़िया के लिए अब चलने वाली स्पेशल ट्रेन दुनिया की सबसे बड़ी स्टैच्यू आॅफ यूनिटी पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र की रौनक साबित होगी। दुनिया भर के यात्री यहां अब आने लगे हैं लिहाजा रेलवे विभाग ने यहां तक पहुंच के लिए ही विशेष ट्रेन की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री के गृह प्रदेश गुजरात के लिए यह विशेष ट्रेन चलेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार अगले साल तक सभी ट्रेनें पटरियों पर दौड़ने लगेंगी और जल्द ही अहमदाबाद से केवड़िया जाने वाली ट्रेनों को भी बढ़ाया जाएगा।

रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे ने वाराणसी से इस रूट के लिए द्विसाप्ताहिक महामना एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है। जल्द ही यह सभी ट्रेनें पोर्टल पर लिस्ट होने के साथ ही यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार