अब हर हफ्ते बदलेंगी रसोई गैस की कीमतें

सरकारी तेल कंपनियां अब से हर हफ्ते गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करने का बना रहीं प्लान


नई दिल्ली। अब हर हफ्ते रसोई गैस सिलेंडर का दाम बदलेगा। कभी सस्ता
, कभी महंगा। सरकारी तेल कंपनियां हर हफ्ते गैस सिलेंडर के दाम की समीक्षा करने का प्लान बना रही हैं। अभी दाम की समीक्षा हर महीने की जाती रही है।

तेल कंपनियां घाटे को पाटने के लिए साप्ताहिक समीक्षा के आधार पर दाम तय करने का इरादा बना रही हैं। पहले दामों में कटौती होती थी तो कंपनियों को पूरे महीने नुकसान उठाना पड़ता था। नई व्यवस्था में कंपनियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। दिसंबर महीने में दो बार गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है। एलपीजी वितरकों का मानना है कि अब हर सप्ताह एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव होगा। हालांकि इस वजह से तकनीकी परेशानियां बढ़ सकती हैं।

आईओसी की वेबसाइट पर डाली गई जानकारी के मुताबिक हालिया दिनों में गैस के दाम में दो बार पचास-पचास रुपये की वृद्धि हुई है। राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 644 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर हो गए हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा