मायके गई बेटी को समझाकर मां लेकर आई ससुराल, गुस्साएं पति ने पत्नी और सास पर बोला धारदार हथियार से हमला



जनसंदेश न्यूज़

घोरावल/सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोरठ गांव में बीते सोमवार को पति ने पत्नी व सास पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस मामले में बिहारी पुत्र पंचधारी निवासी नेवारी की तहरीर पर मामले में आरोपी धर्मेंद्र पुत्र नंदलाल निवासी कोरठ के खिलाफ धारा 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस धर्मेंद्र की तलाश में जुटी है।

सोमवार की शाम घायल स्थिति में बतिया देवी (45) तथा उसकी पुत्री ममता (22) को सरकारी अस्पताल घोरावल में भर्ती कराया गया था। ममता ने बताया कि तीन-चार दिनों पहले उसका उसके पति धर्मेंद्र से आपसी कहासुनी हो गई थी। जिसमें वह अपने मायके क्षेत्र के नेवारी गांव चली गई थी। पति पत्नी की कहासुनी की बात सुनकर मायके में ममता की मां बतिया देवी ने समझाने के लिए बेटी को लेकर कोरठ गांव पहुंची। 

जहाँ खेत में रहे धर्मेंद्र ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला बोल दिया था। बतिया के सिर गले तथा हाथ में गंभीर चोट आई, ममता भी घायल हो गई। सूचना परमां बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बतिया देवी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि ममता के पिता बिहारी की तहरीर पर आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा