आजमगढ़ में कोरोना संक्रमित दारोगा ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
जनसंदेश न्यूज
संजरपुर/सरायमीर (आजमगढ़)। सरायमीर थाने पर तैनात एसआई दारोगा रामजी दुबे 58 वर्ष की वाराणासी बीएचयू में इलाज के दौरान गुरूवार की दोपहर में मौत हो गयी। गत 25 नवम्बर को तबियत खराब होने पर छुट्टी लेकर घर गये थे। 25 नवम्बर को ही बीएचयू मंे जांच कराया तो रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आयी। तभी से बीएचयू में भर्ती थे। यह ग्राम पुवारीकला थाना बड़ागांव वाराणासी के रहने वाले थे। इनकी मौत की खबर जैसे ही सरायमीर थाने पर पहुंची सभी पुलिस कर्मियों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी। इनकी तैनाती सरायमीर में 2018 में हुई थी।