दो नही चार युवक हुए है बनारस में नाव हादसे के शिकार! रेस्क्यू टीम ने बरामद किए दो शव, दो अन्य की तलाश जारी
लापता युवकों मेंं एक अभिषेक मौर्य प्रयागराज में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक आरके मौर्य का पुत्र
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बनारस के तुलसी घाट पर रविवार की देर शाम हुए नाव हादसे में सोमवार को चैंकाने वाली बात सामने आई। हादसे में अभी तक दो युवकों के गायब होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन रविवार को मिली जानकारी के अनुसार लापता युवकों की संख्या चार हो गई। अभी तक दो युवकों की लाश बरामद कर ली गई, बाकि दो अन्य की तलाश में गोताखोरों व एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। लापता युवकों मेंं एक अभिषेक मौर्य प्रयागराज में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक आरके मौर्य का पुत्र है।
बता दें कि रविवार की देर शाम तुलसी घाट पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक नाव हादसे का शिकार हो गई। जिसमें सवार नौ लोगों को बचा लिया गया और यह कहा जा रहा था कि विशाल सिंह और अभिषेक मौर्य लापता है। हादसे के बाद से लगातार चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान में रविवार को दो लाशें बरामद कर ली गई। जिसमें एक लाश तो विशाल सिंह की है, जबकि दूसरी लाश बजरडीहा निवासी जुनैद की है।
लोगों के मिली जानकारी के अनुसार विशाल और अभिषेक मौर्य के साथ ही बजरडीहा निवासी जुनैद और शाहनवाज भी लापता है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जुनैद और शाहनवाज भी उसी नाव पर सवार थे, जो हादसे का शिकार हुई है। रेस्क्यू टीम के अथक प्रयास के बाद जुनैद और विशाल की लाश बरामद हो गई है। वहीं शाहनवाज और अभिषेक की तलाश जारी है। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गौरतलब है कि तुलसी घाट के सामने हुए नाव हादसे के बाद देर रात बजरडीहा से लोग आये और अपने दो युवकों के लापता होने की बात बताने लगे। इसपर सुबह उनकी भी तलाश गंगा में शुरू हुई। पुलिस यह जानने में जुटी है कि क्या जुनैद और शाहनवाज भी उसी नाव पर सवार थे, जो हादसे का शिकार हुई है।