आजमगढ़ में पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़, दबोचे गये बबलू हत्या काण्ड के दो और आरोपी



जनसंदेश न्यूज

आजमगढ़। देवगांव पुलिस ने मुठभेड़ में 10-10 हजार के दो ईनामिया को गिरफ्तार कर लिया जो हत्या में वांछित थे। उनके पास से दो अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया।

गत नौ दिसम्बर को अभियुक्तगणो द्वारा दिलीप उर्फ बबलू गिरी निवासी सेठौली गोपालपुर थाना देवगांव को गोसाईगंज बजार थाना देवगांव में ढाढ़ी बनवाते समय गोली मारकर हत्या कर दिये थे। जिसके सम्बन्ध में मृतक के लड़के वेद प्रकाश गिरी द्वारा 8 लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु 10000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। 

पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि सेठौली गोपालपुर में जो हत्या हुयी थी उसमें नामित अभियुक्तगण जो दस हजार के इनामिया है पौनी की तरफ से बाईक से अपने घर नसरतपुर आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस पौनी से श्रीकान्तपुर आने वाले मार्ग पर पुलिया के पास पहुंच गयी। दो मोटर साइकिल पौनी की तरफ से आते दिखाई दिया। पुलिस ने मोटर साइकिल सवार को रूकने का ईशारा किया तो दोनो मोटर साइकिल पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान मारने की नियत से फायर कर दिया।

पुलिस से घिरता देख भागने लगे। एक मोटर साइकिल का चालक मोटर सायकिल मोड़ने में असंतुलित होकर गिर गया, जिस पर सवार दो व्यक्ति सड़क के नीचे गिर गये तथा एक मोटर साइकिल को चलाकर भागने में सफल रहा। गिरे हुए दोनो व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम निर्देश गिरी पुत्र शिव कुमार गिरी ग्राम नसरतपुर (गोसाईगंज) थाना देवगांव तथा दूसरे ने अपना नाम शिवम गिरी पुत्र सुरेश गिरी ग्राम नसरतपुर (गोसाईगंज) थाना देवगांव बताया। 

जामा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 32 बोर तथा एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। शिवम गिरी के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथाएक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। भागने वाले व्यक्तियों का नाम नीरज गिरी पुत्र अशोक गिरी, राहुल गिरी पुत्र महेन्द्र गिरी, निर्भय गिरी पुत्र अशोक गिरी निवासीगण नसरतपुर (गोसाईगंज) थाना देवगांव बताया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा