खौफनाक: प्रेमी की हुई शादी तो नाराज प्रेमिका ने दुल्हन के बाल काटे, आंखों में डाला फेवीक्विक, जमकर धुनाई



जनसंदेश न्यूज़

बिहार। प्रेमी की शादी महिला से होने के बाद नाराज एक प्रेमिका ने विवाहिता को ऐसी खौफनाक सजा दी कि हर कोई दंग रह गया। बिहारशरीफ के रहुई प्रखंड के एक गांव में प्रेमी ने जब दूसरी लड़की से शादी कर ली तो नाराज प्रेमिका ने प्रेमी के घर में घुसकर सो रही नई नवेली दुल्हन के बाल काट डाले और उसकी आंखों में फेवीक्विक डाल दिया। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। 

आंखों में जलन होने पर जब दुल्हन ने शोर मचाया तो परिजनों ने प्रेमिका की पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और पुलिस बुलाकर उसके हवाले कर दिया। घटना भागनबिगहा थाना इलाके के मोरा तालाब गांव की है। फिलहाल गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस कैंप कर रही है।

सूचना के मुताबिक गांव के गोपाल राम की शादी 1 दिसंबर को शेखपुरा जिले के एक गांव में हुई। शादी के बाद जब वह दुल्हन को विदा कर अपने घर लाया तो इसकी भनक उसकी प्रेमिका को लगी। गुस्साई प्रेमिका ने बदला लेने की नीयत से प्रेमी के घर जा पहुंची। दूल्हे की बहन से उसकी दोस्ती होने के कारण लोग उसपर शक नहीं कर सके। 

इसके बाद जब दूल्हा दुल्हन और अन्य परिजन थके होने के कारण गहरी नींद में सो गए तो मौका पाकर वह दुल्हन के कमरे में दाखिल हो गयी। गहरी नींद में सो रही दुल्हन के उसके बाल काट डाले। बाल काटने के बाद भी मन को तसल्ली नहीं हुई। तब उसकी आंखों में फेवीक्विक डाल दिया। इसके बाद दुल्हन दर्द से कराहने लगी और शोर मचाने लगी तो ससुरालवालों की नींद खुल गयी। 

गुस्साए लोगों ने प्रेमिका की जमकर धुनाई कर डाली। इस बीच लोगों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवती को हिरासत में ले इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। दुल्हन को भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। दुल्हन की स्थिति नाजुक बनी हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा