घर के अंदर मिली रिटायर्ड दारोगा की दूसरी पत्नी और दो बेटों का शव, पहली की पत्नी के साथ दूसरे आवास पर थे दारोगा
जनसंदेश न्यूज़
बिहार। राज्य के नवादा जिले में एक रिटायर्ड दारोगा के पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी गयी। रजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक गांव के बिनोबा नगर टोला में हुई इस वारदात में दारोगा शिवनारायण चैधरी की 45 वर्षीया पत्नी लाछो देवी, 13 वर्षीय बेटा राजीव कुमार और 10 वर्षीय बेटा राजकुमार को हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया। तीनों की लाशें बिनोबा नगर टोला में सड़क के किनारे उसके घर के भीतर एक पलंग पर पायी गयी।
पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। तीनों के शवों के गले में फंदा पड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि तीनों की हत्या इस तरह से की गई है कि उसे आत्महत्या की शक्ल दिया जा सके। घटनास्थल पर पहुंचे नवादा के प्रभारी एसपी आनंद कुमार ने बताया था कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। फोरेंसिक लैब व डॉग स्क्वॉड की टीम जांच करने पहुंची थी। मृतक लाछो देवी रिटायर्ड दारोगा की दूसरी पत्नी बतायी जाती है। दारोगा अपनी पहली पत्नी के साथ पटना में रहते हैं। तीनों मां- बेटे ही रजौली में रहते थे। घटना की रात भी दारोगा पटना स्थित अपने आवास पर बताये जाते हैं।