गाजीपुर में शराब व्यवसायी के बेटे की सड़क दुर्घटना में गई जान, बाइक से जा रहे थे घर



अजय सिंह उर्फ राजू

सादात/गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के गहनी-गोपालपुर के पास मंगलवार की रात एक बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक सरकारी बीयर की दुकान मालिक का पुत्र था। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर मय बोगा (बड़ी ट्राली), क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल थाने लाई। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सादात थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी श्यामा सिंह यादव की बहरियाबाद में सरकारी बीयर की दुकान है। यहां से उनके सबसे छोटे पुत्र अरूणेन्द्र सिंह यादव (34) हिसाब लेकर मंगलवार की रात लगभग दस बजे मोटर साइकिल से घर जा रहे थे। वह सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग पर गोपालपुर गहनी के पास पहुंचे ही थे कि ट्रैक्टर के बोगा की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर मय बोगा व क्षतिग्रस्त बाइक थाने लाई। 

मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक की पत्नी सुनीता सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक की पत्नी अपनी दोनों पुत्रियों क्रमशरू सौम्या पांच वर्ष व अनाम्या एक वर्ष के साथ मायके से ससुराल आई थी। थानाध्यक्ष रामनेवास ने बताया कि मृतक के बड़े भाई शैशवेन्द्र सिंह यादव के तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार