बारात के दौरान पटाखा जलाते समय चपेट में आने से दूल्हे के जीजा की मौत, गम में बदली खुशियां



शिव शंकर सिंह

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के गड़वारा में आई बारात में आतिशबाजी के दौरान पटाखे की चपेट में आने से दूल्हे की जीजा की मौत हो गई। इससे बारात में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। किसी तरह से विवाह का रस्म पूरा किया गया। 

हादसे में घायल एक व्यक्ति का उपचार चल रहा है। अंतू थाना क्षेत्र के रामनगर के तिवारीपुर में किशोर यादव के यहां बुधवार को बारात आई थी। डीजे के गाने पर सभी बाराती झूम रहे थे। इस दौरान दूल्हे का जीजा कमलेश (34) निवासी भुवनपुर थाना जेठवारा पटाखा फोड़ने लगा। पटखा जलाने के दौरान उसके हाथ में ही फट गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक लोग समझ पाते उसकी मौत हो गई। इससे बारात में हड़कंप मच गया। घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार