पूर्वांचल के इस जिले में सिक्सलेन सड़क की खुदाई के दौरान मिले हनुमान जी की मूर्ति, प्राचीन सिक्के, निर्माण कार्य बंद, फोर्स तैनात



बृजराज

मऊ। जिले में शनिवार को सिक्सलेन सड़क की खुदाई में प्राचीन काल के सिक्के मिलने से हर कोई चैंक गया। स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे लोगों को प्राचीन सिक्कों की लूट मच गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार माहपुर तरवां गढ़वा कोट के पास शनिवार को सिक्सलेन सड़क की खोदाई में दौरान मिट्टी के बर्तन और सोने के सिक्के मिलने की सूचना के बाद लोगों की भारी भीड़ लग गई। लोगों में सोने के सिक्के मिलने की अफवाह के बाद लोग टूट पड़े और मौके पर भारी भीड़ लग गई। जिसके हाथ में जितने और जो भी सिक्के लगे वह लेकर मौके पर रफूचक्कर हो गया। 

शनिवार को गढवा कोट में सिक्सलेन सड़क का निर्माण चल रहा था कि इसी दौरान खोदाई में एक पात्र में काफी मात्रा में सिक्के निकल आए। काम कर रहे मजदूरों की ओर से जानकारी मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ लग गई और सिक्कों की लूट मच गई। हालांकि, अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि सोने के नहीं बल्कि सिक्के तांबे के हैं। वहीं अधिकारी अब बरामद सभी सिक्कों को एकत्र कर जांच पड़ताल में जुटे हैं कि आखिर यह किस काल के हैं और इनका क्या महत्व है।

स्थानीय लोगों के अनुसार पहले तो मजदूर और गांव वालों ने सिक्कों को लूटना शुरू किया। मगर ग्राम प्रधान और लेखपाल को सूचना मिली तो उन्होंने सबको रोक दिया। गढ़वा कोट से सिक्सलेन निर्माण के लिए शनिवार की सुबह मिट्टी निकाली जा रही थी। इसी के लिए खोदाई चल रही थी कि अचानक जमीन में गड़े सिक्के निकलने लगे। निकले सिक्के, मृदभांड, लोटे, सिल-लोढ़ा आदि लेकर गांव के बच्चे और युवा भाग गए। दोपहर में ग्रामीणों ने उस स्थान पर खोदाई करने से निर्माण कंपनी के लोगों को रोक दिया है। पुरातत्व विभाग को मौके पर बुलाने और वहां की ऐतिहासिकता की पुष्टि कराने की मांग कर रहे हैं।



जिलाधिकारी ने दी यह जानकारी 

 प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि मिट्टी खुदाई के दौरान सिक्के, बर्तन, मूर्ति, हनुमान जी की मूर्ति मिली। जिलाधिकारी ने बताया कि देखने से ये चीजें लभगभ 1500 से 2000 साल पुरानी लगती है । बताया कि पुरातत्व विभाग द्वारा जांच के बाद इसकी सही जानकारी मिल पाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। गढ़वा कोट में निर्माण के लिए शनिवार की सुबह मिट्टी निकाली जा रही थी, इसी के लिए खोदाई चल रही थी कि अचानक जमीन में गड़े सिक्‍के निकलने लगे। निकले सिक्के, मृदभांड, लोटे, सिल-लोढ़ा आदि लेकर गांव के बच्चे और युवा भाग गए। दोपहर में ग्रामीणों ने उस स्थान पर खोदाई करने से निर्माण कंपनी के लोगों को रोक दिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार