जौनपुर में घर में घुसे चोरों ने डेढ़ लाख का माल किया पार
जनसंदेश न्यूज
चंदवक/जौनपुर। क्षेत्र के कृष्णा नगर बाजार में स्थित दुकान में व घर में घुसे चोरों ने बीती रात लगभग डेढ़ लाख रुपये का माल पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम ने सुरागकशी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।
बताते हैं कि कृष्णा नगर बाजार में रमावती देवी के रिहायशी मकान व उसी के एक अंश में बनी दुकान में आलोक कुमार बरनवाल की डीपी ज्वेलर्स एवं बर्तन स्टोर की दुकान है। बीती रात चोर रिहायशी मकान के पीछे से अंदर घुसे व दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखें हजारों के गहने व मकान मालकिन रमावती देवी के बॉक्स को तोड़कर उसमें रखा तीन सोने की चेन अंगूठी व वाली तथा अन्य गहने चुरा ले गए।
चोरी गई सामानों की कीमत लगभग डेढ़ लाख बताई जा रही है। सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व कांस्टेबल रमाकांत के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड शौर्य की टीम पहुंची और सुरागकशी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।