दुल्हन खुद बारात लेकर पहुंची प्रेमी के घर, फिर कुछ इस तरह से धूमधाम से रचाई शादी



रामसेवक

उतरांव/प्रयागराज। अक्सर देखा जाता है कि शादियां बड़ी धूमधाम से लोग करते हैं। तथा बाजे गाजे के साथ अपने बेटे की बारात ससुराल में ले जाकर खूब मस्ती करते हैं। लेकिन यहां कुछ उल्टा ही नजारा देखने को मिला जिसे सुनकर आप चैंक जायेंगे। फूलपुर क्षेत्र के गुलचपा गांव में एक दुल्हन खुद ही बारात लेकर दर्जनों बरातियों के साथ ससुराल पहुंच गई। प्रेमी वर के गले में जयमाला डालकर विवाह बंधन में बंध गई। 

बताया जाता है कि उस समय का नजारा कुछ ऐसा रहा कि लोग देखकर भौंचक रह गए। आजमगढ़ के अतरौलिया बाजार निवासी हरिलाल की बेटी आराधना जो फूलपुर के एक कॉलेज से बीटीसी कर रही थी। इसी दौरान 2 वर्ष पहले उसका फूलपुर के गुल चपा गांव के गुलाबचंद से प्रेम हो गया था। कुछ दिन बाद जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की। लेकिन लड़की गुलाब के साथ शादी करने पर अड़ी रही। 



बृहस्पतिवार शाम वह कई गाड़ियों के काफिले से कई दर्जन लोगों के साथ गुल चपा गांव स्थित गुलाबचंद के घर पहुंची और अपने प्रेमी से शादी रचा ली। वही लड़की के साथ आए साथ दर्जनों बाराती रात भर रुके रहे। लेकिन सुबह दुल्हन अपने ससुराल में ही रुक गई और बराती अपने घर के लिए रवाना हो गए। यह दृश्य देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए जहां दूल्हा अपने ससुराल में बारात लेकर आता है। तो यह उसके उल्टा दुल्हन खुद बारातियों के साथ अपने ससुराल में पहुंचकर अपने प्रेमी वर से शादी रचा कर घर पर रहने लगी। इस बात का क्षेत्र में जोरो से चर्चा हो रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा