खड़े टैंकर में घुसी बेकाबू कार, ससुर व दामाद की मौत, तीन घायल



जनसंदेश न्यूज

भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र नवधन में नेशनल हाइवे पर ओवरब्रिज से नीचे उतरते समय एक कार अचानक बेकाबू होकर पहले से खड़े टैंकर में टकरा गई। आगरा से वाराणसी की ओर जा रही कार में सवार ससुर-दामाद की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ऊंज थानाध्यक्ष सुशील तिवारी ने टैंकर के पीछे घुसी आर्टिका कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 

स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने दो को श्वसुर व दामाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के मारुति नगर निवासी डॉक्टर संजय सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह (उम्र लगभग 50 वर्ष), रामनगर निवासी गौरव सिंह (32 वर्ष), एकौनी निवासी राजेश सिंह (32 वर्ष) और खोर सकलडीहा चंदौली निवासी सुनील सिंह (50 वर्ष) पुत्र चंद्रमोहन और कार ड्राइवर कुहिया मुगलसराय चंदौली निवासी अमित कुमार, आगरा से आर्टिका कार से आगरा से किसी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर वाराणसी की तरफ लौट रहे थे। 

भोर में जैसे ही उनकी कार ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची, वहां पहले से खराब होकर खड़े टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुशील त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकलवाया। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने संजय सिंह (उम्र 45 वर्ष) और गौरव सिंह (उम्र 25 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजेश सिंह, सुनील सिंह और कार ड्राइवर अमित कुमार को ट्रामा सेंटर वाराणसी में रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना परिवारीजनों को दे दी गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा