सपा नेता आजम खान की विधायक पत्नी तजीन फातमा जेल से रिहा

 अखिलेश बोले, ये इंसाफ में एतबार करने वालों की जीत

रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की पत्नी और सपा विधायक तजीन फातमा को बुधवार को चौतीस मामलों में जमानत मिल गई है। इसके बाद वो सीतापुर जेल से रिहा हो गईं। दस महीने बाद उनकी रिहाई हुई है। फातमा ने कहा कि मैं सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर थी और मेरी सत्य निष्ठा सरकारी अफसरों ने प्रमाणित की है। सांसद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम फिलहाल सीतापुर जेल में ही बंद हैं। तंजीन फातमा की जेल से रिहाई के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा है, “रामपुर के सांसद आज़म खान जी की पत्नी तज़ीन फ़ातिमा जी की ज़मानत ने साबित कर दिया है कि नफ़रत की सियासत करनेवाले आख़िर में सच के आगे हारते हैं। भाजपा झूठ के जिस रास्ते पर चल रही है वो अन्याय की ओर जाता है और पतन की ओर ले जाता है। ये इंसाफ़ में एतबार करनेवालों की जीत है।

रामपुर से सपा विधायक तजीन फातिमा ने रिहाई के बाद कहा कि न्याय पालिका ने मेरे साथ इंसाफ किया है। उनके पति खान साहब को भी इंसाफ मिलेगा। जेल में मुझे कोई सुविधा नहीं दी गई। आम कैदियों के तरह बैरक में रखा गया। रिहाई के समय आजम खान से मुलाकात नहीं हुई। सांसद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला आजम 26 फरवरी से जेल में बंद हैं।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार