सीआरपीएफ ने पुष्कर कुंड एवं कीनाराम आश्रम में चलाया स्वच्छता अभियान
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सुजन सामाजिक विकास न्यास द्वारा बनारस के पुष्कर कुंड व कीनाराम आश्रम में स्वच्छता व कोरोना से बचाव हेतु किया गया सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया।
कमाडेंट नरेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान पुस्कर कुण्ड में स्वच्छता की गई एवं कोरोना महामारी से बचाव हेतु से कुंड के चारों तरफ सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल सैनिटाइजेशन किया गया, एवं जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौरान में स्वच्छता और सावधानी ही हमें सुरक्षित रख सकती है, इसिलए किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतते हुए कोरोना से जंग जारी रखें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल सिंह अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास ने किया। इस मौके पर राम शकल यादव, सभासद गोविंद शर्मा, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर रामचंद्र यादव, सब इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, सब इंस्पेक्टर शेर बहादुर और जवानों सहित सृजन सामाजिक विकास न्यास के कपिंद्र तिवारी और सदस्य और नगर निगम की अपर्णा बाजपाई (सफाई व खाद्य निरीक्षक) और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।